भारत में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गिरोह रच रहे है हमले की साजिश : संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

By: Pinki Sat, 25 July 2020 4:58:33

भारत में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गिरोह रच रहे है हमले की साजिश :  संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

केरल और कर्नाटक में आईएसआईएस आतंकवादियों की 'काफी संख्या' हो सकती है। यह बात आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कही गई है। इस रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा आतंकवादी संगठन, क्षेत्र में हमले की साजिश रच रहा है। यह माना जाता है कि इस संगठन में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यामां के 150 से 200 आतंकवादी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक सदस्य राष्ट्र ने खबर दी है कि 10 मई, 2019 को घोषित, आईएसआईएल के भारतीय सहयोगी (हिंद विलायाह) में 180 से 200 के बीच सदस्य हैं। इसमें कहा गया कि केरल और कर्नाटक राज्यों में आईएसआईएल सदस्यों की अच्छी-खासी संख्या है।

आईएसआईएस, अल-कायदा और संबद्ध व्यक्तियों एवं संस्थाओं से संबंधित विश्लेषणात्मक सहायता एवं प्रतिबंध निगरानी दल की 26वीं रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) तालिबान के तहत अफगानिस्तान के निमरूज, हेलमंद और कंधार प्रांतों से काम करता है। इसमें कहा गया कि खबरों के मुताबिक संगठन में बांग्लादेश, भारत, म्यामां और पाकिस्तान से 150 से 200 के बीच सदस्य हैं। एक्यूआईएस का मौजूदा सरगना ओसामा महमूद है। जिसने मारे गए आसिम उमर की जगह ली है। खबरें हैं कि एक्यूआईएस अपने पूर्व आका की मौत का बदला लेने के लिए क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई की साजिश रच रहा है।

पिछले साल मई में, इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस, आईएसआईएल और दाएश के तौर पर भी जाना जाता है) आतंकवादी संगठन ने भारत में नया 'प्रांत' स्थापित करने का दावा किया था। यह कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद अनोखी तरह की घोषणा थी। खूंखार आतंकवादी संगठन ने अपनी अमाक समाचार एजेंसी के माध्यम से कहा था कि नयी शाखा का अरबी नाम 'विलायाह ऑफ हिंद' (भारत प्रांत) है।

जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस दावे को खारिज किया था। इससे पहले, कश्मीर में आईएसआईएस के हमलों को इसके तथाकथित खुरासान प्रांतीय शाखा से जोड़ा जाता रहा है जिसका गठन 2015 में हुआ था और जिसका लक्ष्य 'अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पास के क्षेत्र' थे।

ये भी पढ़े :

# पीएम आवास के बाहर धरना देना पड़े तो दिल्ली भी जाएंगे : अशोक गहलोत

# नागपंचमी 2020 / यह कहानी नहीं, हकीकत है, ट्रक से कुचलकर मर गया था नाग तो नागिन ने भी उसी जगह दी जान

# शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, दिग्विजय का तंज, कहा - आपने सोशल डिस्टंसिंग का ख़्याल नहीं रखा

# कोरोना काल के नियम / मास्क न पहनने पर लग सकता है एक लाख रु. तक का जुर्माना

# मध्यप्रदेश / शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, लिखा- बचने का मैंने हर संभव प्रयास किया

# वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में शामिल की गई जयपुर के धर्मेंद्र भल्ला की कोरोना रिंग, कीमत आंकी गई 4.85 करोड़

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com